बिहार के पूर्व सांसद की बेटी के साथ धोखा! प्रेमिका के साथ सो रहे CO पति को रंगे हाथ पकड़ा, फिर कमरे के बाहर से जड़ दिया ताला
Sunday, Nov 02, 2025-04:47 PM (IST)
Jharkhand News: झारखंड के गढ़वा जिले में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। यहां माझीयाओ अंचल के सीओ को उनकी पत्नी ने प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया जिसके बाद जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ।
पत्नी ने पति को कमरे में किया बंद
बताया जा रहा है कि सीओ प्रमोद कुमार ने अपनी प्रेमिका को सरकारी आवास पर बुलाया था। सीओ की पत्नी बिहार के पूर्व सांसद श्रीराम मांझी की बेटी है। उन्हें पति के नाजायज संबंध पर पहले से ही शक था। वह भी सीधे सरकारी आवास पहुंच गई। बस फिर क्या था अपने पति को गैर महिला के साथ सोते देख पत्नी डॉ. श्यामा रानी आक्रोश में आ गई। पत्नी ने प्रमोद कुमार और उनकी प्रेमिका को कमरे में बंद करके बाहर से ताला लगा दिया। घर से बाहर निकलने के लिए सीओ रिक्वेस्ट करते रहे, लेकिन पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला।
छत से कूदे CO प्रमोद कुमार
घटना की सूचना मिलने के बाद बड़े अधिकारी और पुलिसकर्मी भी पहुंच गए। पुलिस के सामने ही यह पूरा हाई-वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। पत्नी द्वारा दरवाजा न खोलने पर सीओ खुद छत से कूद गए और भाग निकले। वहीं, सीओ की प्रेमिका को पुलिस के हवाले कर दिया गया। सीओ की पत्नी ने कहा कि मुझे बहुत पहले से शक था, लेकिन आज रंगे हाथ पकड़ भी लिया। अब हम कानून का सहारा लेंगे।

