हेमंत सरकार की विदाई धूमधाम से करने का लें संकल्प: बाबूलाल मरांडी

Thursday, Sep 21, 2023-06:24 PM (IST)

रांची: भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज संकल्प यात्रा के क्रम में सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र की जनसभा को संबोधित किया। मरांडी ने कहा कि लगभग 4 वर्षों में हेमंत सरकार ने झारखंड को केवल भ्रष्टाचार, अपराध, खान- खनिज, बालू पत्थर, जमीन, अनाज की लूट करवाया है।

उन्होंने कहा कि संकल्प यात्रा के माध्यम से हेमंत सरकार को धूमधाम से विदाई देने का संकल्प दिलाने आया हूं। उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है। मुख्यमंत्री खुद भ्रष्टाचार में शामिल हैं। खान- खनिज जमीन पत्थर बालू और गरीबों का अनाज सब की लूट मची है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनका परिवार गरीबों, आदिवासियों की जमीन नाम बदलकर कर लूट रहे। मरांडी ने कहा कि जांच एजेंसियां जब चोरी पकड़ती है तो आदिवासी का हवाला देते हैं। परेशान करने का आरोप लगाते हैं। क्या आदिवासी को कानून में लूटने और अपराध करने की छूट मिली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लुटेरों, बिचौलियों दलालों को बचाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर सुप्रीम कोर्ट में पैरवी कर रहे हैं। अगर वे बेदाग हैं तो फिर ईडी की पूछताछ से भाग क्यों रहे हैं? मरांडी ने कहा कि राज्य में अपराधियों की हिम्मत बढ़ गई है। जेल से मोबाइल पर धमकी दे रहे। व्यवसाई वर्ग दहशत में जी रहा। बहन- बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं। पेट्रोल से जलाया जा रहा, टुकड़ों में काट दिया जा रहा।

उन्होंने कहा कि संजू प्रधान की हत्या को सरकार ने सीबीआई जांच नहीं कराकर उसकी लीपा- पोती की। उन्होंने कहा कि पुलिस टूल की तरह काम कर रही। अपराधियों को नहीं पकड़ती और वसूली में व्यस्त रहती है। पदाधिकारी बोलते हैं देकर आए हैं तो लेंगे ही। मोबाइल की तरह पोस्ट को रिचार्ज कराना पड़ता है। उन्होंने कहा कि पिछले 4 वर्षों में विकास कार्य ठप्प पड़े हैं। सरकार सड़क का मरम्मत भी नहीं करवा पा रही। आज विद्यालय में शिक्षक नहीं, अस्पताल में डॉक्टर्स नहीं, नर्स नहीं, दवाई नहीं। उन्होंने कहा कि कई नियुक्ति वर्ष बीत गए, लेकिन युवाओं को नौकरी नहीं मिली। आज प्रदेश में लाखों पद खाली पड़े हैं। मरांडी ने कहा कि भाजपा ही विकास और सुशासन के लिए प्रतिबद्ध है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास सार्थक हो रहा। मोदी सरकार ने गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिला, युवा सभी वर्गों की चिंता की। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया, लेकिन बैंको से गरीबों को जनधन खाता के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही जोड़ा, जिसका फायदा कोरोना काल में गरीबों को मिला है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static