"मुफ्त बिजली के सपने दिखाकर हेमंत सरकार ने अब झटका देने का काम शुरू कर दिया", अमर बाउरी का हमला

Thursday, May 01, 2025-03:30 PM (IST)

Jharkhand News: झारखंड में बिजली महंगी हो गई है। वहीं, बिजली की कीमतें बढ़ने पर बीजेपी नेता अमर कुमार बाउरी ने हेमंत सरकार पर हमला बोला है। बाउरी ने कहा कि मुफ्त बिजली के सपने दिखाकर अब झटका देने का काम शुरू हो गया है।

"कथनी और करनी में इतना फर्क कि अब मीटर भी कन्फ्यूज़ हो जाए"
अमर कुमार बाउरी ने आगे कहा कि हेमंत सरकार ने चुनाव से पहले कहा था कि बिजली मुफ्त देंगे, लेकिन 1 मई से बिजली की कीमतें बढ़ा दी गयी है। बाउरी ने कहा कि झारखंड की जनता अब समझ गई है जो सरकार वोट के समय वोल्टेज हाई करती है, वो जीतते ही बिजली का झटका देना नहीं भूलती। उन्होंने कहा कि "कथनी" और "करनी" में इतना फर्क कि अब मीटर भी कन्फ्यूज़ हो जाए! सवाल ये नहीं कि बिजली महंगी हुई है, सवाल ये है कि वादों की रोशनी इतनी जल्दी कैसे गुल हो गई।

बता दें कि झारखंड में बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है। 1 मई यानी आज से संशोधित दर लागू होगी। बता दें कि राज्य में बिजली दरों में 6.34 प्रतिशत की वृद्धि की। नई दरों के तहत, ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू उपभोक्ताओं को 6.30 रुपये की जगह अब 6.70 रुपये प्रति यूनिट का भुगतान करना होगा। इसी तरह शहरी उपभोक्ताओं को 6.65 रुपये की जगह 6.85 रुपये प्रति यूनिट का भुगतान करना होगा। ग्रामीण बिजली दर में 40 पैसे और शहरी दर में 20 पैसे की वृद्धि की गई है। वहीं, शुल्क वृद्धि में प्रति माह 200 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ उठाने वाले उपभोक्ता शामिल नहीं हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static