पहलगाम हमले के विरोध में BSS महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने किया प्रदर्शन, भारत सरकार से की ये मांग

Friday, Apr 25, 2025-05:32 PM (IST)

धनबाद: शहर के बीएसएस महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने आज यानी शुक्रवार को आतंकवादी हमले के विरोध में रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्राओं ने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारे लगाए।

छात्राओं ने आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की। छात्राओं ने सवाल उठाया कि आखिर हिंदुओं पर ही इतना अत्याचार क्यों हो रहा है। छात्राओं ने भारत सरकार से मांग की कि ऐसे आतंकवादी संगठनों को खत्म किया जाए और पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए। छात्राओं ने आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाए, जैसे कि "आतंकवाद मुर्दाबाद" और "हत्यारे को फांसी दो"।

छात्राओं ने पाकिस्तान के खिलाफ भी नारे लगाए, "पाकिस्तान को सबक सिखाओ"। छात्राओं ने सरकार से मांग की कि वह आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे और पाकिस्तान को सबक सिखाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static