पहलगाम में आतंकी हमले पर पूर्व सैनिकों में उबाल, भारत सरकार से की पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग
Friday, Apr 25, 2025-12:10 PM (IST)

Dhanbad: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर भूतपूर्व सैनिकों में काफी आक्रोश है। धनबाद के भूतपूर्व सैनिकों ने आतंकवादियों के इस कायराना हमले पर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग भारत सरकार से की है। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह ने कहा कि हमले में मारे गए लोगों को ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दें। उनके परिवार को दुख को झेलने की शक्ति प्रदान करें।
"पाकिस्तान जैसे कौम का कोई भरोसा नहीं"
कुमार सिंह ने कहा कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन ने जिस तरह से यह कायरना हरकत किया है। ऐसी कायराना हरकत जिसमें धर्म पूछ पूछकर उनके ऊपर गोलियां बरसाई गई। आतंकवादियों की इस कायराना करतूत से खून खौलता है। पाकिस्तान को आमने- सामने लड़ने की औकात नहीं है। इसलिए इस तरह की कायरना हरकत उन्होंने किया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोग आतंकवाद के खिलाफ सड़क पर उतरे हैं। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लग रहे हैं। हमें अपनी आंतरिक सुरक्षा में और भी अधिक ध्यान देने की जरूरत है। भले ही कश्मीर को कुछ सालों में कंट्रोल कर लिया है, लेकिन कभी भी किसी भी अनहोनी से नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। पाकिस्तान जैसे कौम का कोई भरोसा नहीं है।
कुमार सिंह ने कहा कि यह घटना पूरी तरह से इस्लामिक जिहाद है। बांग्लादेश मुर्शिदाबाद में हुई घटनाओं से जोड़कर हम इसे देख रहें हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास खोने के लिए अपना कुछ रहा नहीं। समय- समय यह भारत को घाव देते रहता है। कब तक निर्दोष लोगों की हम बलि देते रहेंगे।