"हफीजुल हसन और आतंकवादियों में कोई अंतर नहीं", बाबूलाल मरांडी ने कहा- मंत्री पर चले देशद्रोह का मुकदमा

Sunday, Apr 27, 2025-10:54 AM (IST)

दुमका: झारखंड विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से राज्य के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर उनके विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की है। झारखंड भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष मरांडी ने शनिवार को पार्टी के भाजपा अनुसूचित जनजाति कार्यकर्ता सम्मेलन में मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हाल में हुए आतंकी हमले के साथ देश के हालात की चर्चा करते हुए कहा कि एक तरफ आतंकवादी धर्म पूछ कर गोलियां बरसा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री हफीजुल हसन साफ़ तौर पर कह रहे हैं कि मुसलमान कब्र में नहीं बल्कि सब्र में है। कभी भी मार काट कर सकते हैं । इससे साफ है कि हफीजुल हसन और आतंकवादियों में कोई अंतर नहीं।

"झामुमो के कार्यकर्ताओं को अधिक तवज्जो दिया जा रहा है"
मरांडी ने कहा कि ऐसे में हफीजुल हसन को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर इन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए। इसी क्रम में मरांडी ने सरकार के मंत्री सुदिव्य सोनू के द्वारा दिए गए अजीबोगरीब बयान पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या से समूचे देश में शोक की लहर है। ऐसे वक्त इस तरह के वक्तव्य का क्या मतलब है। मरांडी ने बातचीत में राज्य सरकार के अधिकारियों पर सत्ताधारी दल के पक्ष में काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां कुछ अधिकारी लाभुकों को सरकारी योजना का लाभ देने में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और भाजपा के बीच मुंह देखकर काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकारी स्तर झामुमो के कार्यकर्ताओं को अधिक तवज्जो दिया जा रहा है। वहीं भाजपा के लोगों को महत्व नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे यह जानकारी मिली है कि अधिकारी दलगत भावना के तहत सत्ताधारी दल के पक्ष में काम कर रहे हैं, जबकि यदि भाजपा के कार्यकर्ता हैं तो उन्हें सरकारी कार्यालयों में नहीं बैठने देते हैं या फिर उनके द्वारा लाए जा रहे आमजनों के काम में अड़ंगे डाल रहे हैं।

मरांडी ने आगाह करते हुए कहा कि उनकी पार्टी द्वारा ऐसे अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जायेगा। इसके लिए वह कार्यकर्ताओं को भी तैयार कर रहे हैं। दुमका के इंडोर स्टेडियम में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के साथ पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, दुमका के पूर्व सांसद सुनील सोरेन सहित काफ़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। मरांडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विदेश दौरे पर भी निशाना साधा और कहा कि सोरेन विदेशी इन्वेस्टर को निमंत्रण देने गए थे या फिर अपनी काली कमाई विदेश में इन्वेस्ट करने गए थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ जो टीम गई है उसका क्या औचित्य था जनता को उन्हें यह बताना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static