11वीं JPSC परीक्षा रद्द की मांग को लेकर 1 अप्रैल को Ranchi कूच करेंगे छात्र, JPSC का भी करेंगे घेराव

3/28/2024 10:05:40 AM

Ranchi: झारखंड के युवाओं के साथ विश्वासघात हो रहा है। 2 साल बाद जेपीएससी की परीक्षा ली गयी, पर जल्दबाजी में गड़बड़ियां की गई। ये कहना है छात्र नेता शफी इमाम का।

छात्र नेता शफी इमाम ने कहा कि 11वीं जेपीएससी में जिस प्रकार की गड़बड़िया हुई उसकी जांच व परीक्षा को रद्द किया जाए। झारखंड के लाखों बेरोजगार युवाओं के भविष्य से जेपीएससी और चम्पई सोरेन की सरकार खेल रही है। अगर चम्पाई सोरेन की सरकार हमें न्याय नहीं दे सकती है तो इस्तीफा दे दें। छात्र नेता शफी इमाम ने कहा कि 1 अप्रैल को प्रदेश के युवा अपनी मांगों को लेकर राजधानी रांची कूच करेंगे और जेपीएससी का घेराव करेंगे।

बता दें कि 17 मार्च को दो पाली में 11वीं जेपीएससी के प्रीलिम्स का इम्तेहान लिया गया था। धनबाद, चतरा और जामताड़ा से पेपर लीक होने का मामला और वीडियो वायरल हुआ। इसके बाद अभ्यर्थियों ने जमकर बवाल काटा। धनबाद और कई जगहों के कई सेंटरों पर इम्तेहान का बहिष्कार भी किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Recommended News

Related News

static