Ranchi में हादसा: बारातियों से भरी बस पलटी, दर्जन भर यात्री घायल; बोले- निर्माणाधीन सड़क के कारण हुई घटना

4/28/2024 12:30:45 PM

Ranchi: झारखंड के रांची (Ranchi) जिले में एक सड़क हादसा हो गया है, जिसमें दर्जनों भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें: 13 मई से पहले Jharkhand में प्रचार करने आएंगे राहुल गांधी, गुमला के बसिया में जनसभा को करेंगे संबोधित

मामला जिले के हैदरनगर के बिलासपुर गांव का है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को निर्माणाधीन सड़क पर बारात से लौट रही एक बस पलट गई, जिसमें करीब दर्जनों भर बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। बस पर सवार बारातियों का कहना है कि यह घटना निर्माणाधीन सड़क के कारण हुई है।

ये भी पढ़ें: मई के दूसरे सप्ताह में Jharkhand आएंगे अमित शाह! BJP प्रत्याशी अर्जुन मुंडा व समीर उरांव के लिए मांगेंगे वोट

यात्रियों ने बताया कि सड़क के दोनों तरफ मिट्टी डाल कर लेबलिंग कार्य किया जा रहा है। कार्य के दौरान संवेदक किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था का कोई खयाल नहीं रखा है। साइड लेने के दौरान मिट्टी फिसलने से यह बस पलट कर पइन में गिर गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Recommended News

Related News

static