नई भर्ती नीति के तहत जल्द नौकरियां होंगी सृजित, 1932 भू-अभिलेख आधारित अधिवास नीति पर काम जारी

Friday, Mar 24, 2023-09:11 AM (IST)

 

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि नयी भर्ती नीति के तहत जल्द नौकरियां सृजित होंगी और 1932 भू-अभिलेख आधारित अधिवास नीति पर काम जारी है। उन्होंने 1932 की खतियान (भूमि रिकॉर्ड) नीति पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए भर्ती नीति को लेकर मुख्यमंत्री से बयान की मांग कर रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना भी साधा।

राज्य विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन अपनी समापन टिप्पणी में हेमंत सोरेन ने कहा, ‘‘1932 की नीति हमारी थी, है और रहेगी... इस पर काम हो रहा है... नयी भर्ती नीति के तहत नौकरियां सृजित होंगी... ये वो शेर का बच्चा है, जो लंबी छलांग के पहले दो कदम पीछे आया है।” झारखंड विधानसभा में 13 मार्च से हंगामा जारी था, क्योंकि भाजपा के नेतृत्व वाले विपक्ष ने खतियान और नयी भर्ती नीति के मुद्दों पर मुख्यमंत्री के बयान की मांग की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static