रोपवे हादसे पर बोले मंत्री हाफिजुल हसन- अब तक 30 लोगों को बचा लिया गया है, 18 अभी भी बाकी

4/11/2022 6:25:13 PM

 

रांचीः रोपवे हादसे को लेकर झारखंड सरकार के मंत्री हाफिजुल हसन ने कहा कि अब तक 30 लोगों को बचा लिया गया है, 18 अभी भी बाकी हैं।
PunjabKesari
हाफिजुल हसन ने कहा कि एनडीआरएफ, वायुसेना और भारतीय सेना बचाव कार्य कर रही है। मेंटेनेंस के अभाव में दुर्घटना हो सकती है। इसके लिए जांच टीम गठित की जाएगी। उन्होंने कहा कि जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। देवघर घटना पर आईटीबीपी के पीआरओ विवेक पांडे का कहना है कि 12 फंसी ट्रॉलियों में से 8 लोगों को बचा लिया गया। करीब 40 लोग जो अभी भी फंसे हुए हैं, सुरक्षित हैं।
PunjabKesari
वहीं विवेक पांडे ने कहा कि सोमवार देर शाम तक यह संभव है कि हम रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लें। यथासंभव भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है, हालांकि कठिनाइयों के कारण सभी ट्रॉलियों को नहीं निकाला जा सका है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static