25वें स्थापना दिवस की तैयारियों में जुटा प्रदेश RJD, वर्चुअल तरीके से मनाया जाएगा दिवस

6/27/2021 2:41:00 PM

 

रांचीः राष्ट्रीय जनता दल के 25वें स्थापना दिवस को लेकर रांची में तैयारियां शुरू हो गई है। इसको लेकर झारखंड राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह और युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया राष्ट्रीय जनता दल सामाजिक न्याय वाली पार्टी है जहां गरीबों दलितों को संरक्षण प्रदान करती है इस दौरान अभय सिंह ने बताया 5 जुलाई को 25वें स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी, पूरे रांची में पोस्टर लगाया जाएगा और कोविड-19 के नियम अनुकूल कार्यक्रम होगा।

इस कार्यक्रम में वर्चुअल मीटिंग होगी, जिसकी अगुवाई दिल्ली से लालू प्रसाद यादव और पटना से तेजस्वी यादव करेंगे वर्चुअल मीटिंग में सभी शहरों प्रखंडों के कार्यकर्ताओं को लिंक भेज दिया जाएगा, जिससे लालू प्रसाद यादव के वक्तव्य को ध्यान से कार्यकर्ताओं के द्वारा सुना जाएगा और आगे की रणनीति बनाई जाएगी की पार्टी को किस तरह मजबूत करना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static