पलामू में पुलिस के विशेष दल ने गांजा-पिस्तौल के साथ 2 युवकों को किया गिरफ्तार

12/5/2021 12:13:25 PM

मेदिनीनगरः झारखंड के पलामू जिले में पुलिस के विशेष दल ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रधान डाकघर के पास छापेमारी कर शनिवार को एक कार जब्त की और उसमें सवार दो युवकों को एक लाख रुपए मूल्य के एक किलोग्राम गांजा एवं एक देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

विज्ञप्ति के मुताबिक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुमार विजय शंकर के नेतृत्व में गठित दल ने डाकघर के पास से गुजरती एक कार को रोका और उसकी तलाशी ली। इस दौरान कार से एक किलोग्राम गांजा बरामद हुआ जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक लाख से अधिक बताई गई है। विज्ञप्ति के मुताबिक मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तौसीफ़ रंगसाज (23) और दिलावर खान (25) के तौर पर की गई है जो मेदिनीनगर के पहाङी मोहल्ले के रहने वाले हैं।

पुलिस ने आरोपियों के पास से एक स्मार्ट फोन भी जब्त किया है । इस बीच, शहर थाना के थानेदार अरुण कुमार महथा ने बताया कि दोनों आरोपियों को मादक पदार्थ प्रतिषेध अधिनियम के तहत अदालत में पेश कर चौदह दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static