जज उत्तम आनंद हत्याकांड में धनबाद पहुंची CBI की विशेष टीम, घटनास्थल का किया मुआयना

Wednesday, Jan 26, 2022-06:37 PM (IST)

 

धनबाद: धनबाद में जज उत्तम आनंद की मौत को 6 महीने होने को है लेकिन मामले में अभी तक सीबीआई को असफलता ही हाथ लगी है। हाईकोर्ट से मिल रही फटकार ने सीबीआई की साख पर बट्टा लगा दिया है।

मामले की जांच के लिए आज दोपहर सीबीआई की 6 सदस्यों की एक टीम दिल्ली से धनबाद पहुंची। जांच दल ने घटनास्थल का मुआयना भी किया। जांच टीम मीडिया से जानकारी साझा करने से बचती दिखी। जज उत्तम आनंद की मौत ऑटो की टक्कर से पिछले साल 28 जुलाई को हुई थी। मामला जज की मौत का था लिहाजा हाईकोर्ट ने जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया था।

मामले में 2 आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है लेकिन वारदात के पीछे की मंशा अब तक स्पष्ट नही हो सकी है। पिछले सप्ताह 21 जनवरी को मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सीबीआई को कड़ी फटकार लगाई थी। कोर्ट ने तल्ख लहजे में कहा था कि सीबीआई मामले में लीपापोती कर आरोपियों को बचाने की कोशिश करती दिख रही है। हाईकोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 28 जनवरी को होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static