Jharkhand Crime News: RJD के पूर्व जिलाध्यक्ष के पुत्र को अपराधियों ने मारी गोली, जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती
Friday, Mar 07, 2025-08:54 AM (IST)

जामताड़ा: झारखंड में जामताड़ा जिले के मिहिजाम थाना क्षेत्र के कानगोई विश्वकर्मा मंदिर के समीप अपराधियों ने गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व जिलाध्यक्ष भोला यादव के पुत्र विनय यादव को गोली मारकर घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि विनय यादव मिहिजाम बाजार स्थित अपने कम्प्यूटर सेंटर को बंद कर दोपहर को मोटरसाइकिल से खाना खाने के लिए अपने आवास कानगोई जा रहे थे। इसी दौरान विश्वकर्मा मंदिर के समीप पूर्व से घात लगाये मोटर साइकिल सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और विनय यादव को मिहिजाम से सटे पश्चिम बंगाल के चित्तरंजन कस्तूरबा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर रेफर कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि वहीं घटना को लेकर जामताड़ा के राजद जिला अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि जिस प्रकार से दिन के उजाले में अपराधियों ने विनय यादव को गोली मारकर घायल किया है, वह बहुत ही दुखद है। विनय यादव हमारी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष के पुत्र है। घटना से प्रतीत हो रहा है कि मिहिजाम पुलिस क्राइम कंट्रोल में विफल है। हम पुलिस अधीक्षक ने मांग करते हैं कि अभिलम्ब घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार करें।