Ranchi के सर्राफा बाजार में चांदी की रिकॉर्ड छलांग, सिर्फ 10 दिन में 1 लाख का उछाल; 5 Lakh तक पहुंचने के संकेत

Friday, Jan 30, 2026-12:19 PM (IST)

Ranchi News: देश के सर्राफा बाजार में इन दिनों जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है। चांदी और सोने की कीमतों में लगातार तेज उछाल दर्ज किया जा रहा है। खासतौर पर चांदी ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जिससे कारोबारियों से लेकर ग्राहकों तक की चिंता बढ़ गई है।

समय पर चांदी मिलना मुश्किल हो रहा है
बाजार में चांदी की कीमत चार लाख रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई है। हैरानी की बात यह है कि महज 10 दिनों के भीतर ही चांदी के भाव में करीब एक लाख रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है। कीमतों में इस तेजी का असर अब चांदी की उपलब्धता पर भी साफ नजर आने लगा है। सोना-चांदी कारोबारियों के अनुसार हालात ऐसे हो गए हैं कि समय पर चांदी मिलना मुश्किल हो रहा है। पूरा भुगतान करने के बाद भी चांदी की डिलीवरी में 15 से 20 दिन तक का समय लग रहा है। औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ती मांग के कारण बाजार में सप्लाई पर भारी दबाव बना हुआ है।

शादी के सीजन के चलते चांदी की मांग में जबरदस्त बढ़ोतरी
विशेषज्ञों का कहना है कि अगर यही रुझान जारी रहा तो आने वाले दिनों में चांदी की कीमत 5 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है। लगन और शादी के सीजन के चलते चांदी की मांग में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। एक तरफ दाम बढ़ रहे हैं, तो दूसरी तरफ बाजार में चांदी की कमी होती जा रही है। इस स्थिति से न केवल कारोबारी बल्कि आम ग्राहक भी परेशान हैं। दुकानदार मांग के अनुसार चांदी उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं, जबकि निवेशक और औद्योगिक इकाइयां लगातार बड़ी मात्रा में खरीदारी कर रही हैं।

सिर्फ 10 दिनों में चांदी की कीमतों में एक लाख रुपये की बढ़ोतरी
आंकड़ों के अनुसार, 20 जनवरी को रांची में चांदी का भाव 3,06,000 रुपये प्रति किलो था, जो 29 जनवरी तक बढ़कर 4,06,000 रुपये प्रति किलो पहुंच गया। यानी सिर्फ 10 दिनों में एक लाख रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं, सोने की कीमतों में भी मजबूती बनी हुई है। 20 जनवरी को रांची में जेवराती सोना 1,34,500 रुपये प्रति दस ग्राम था, जो अब बढ़कर 1,67,200 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है। इस तरह 10 दिनों में सोने की कीमत में 32,700 रुपये की तेजी दर्ज की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static