Ranchi News: 26 जनवरी से पहले रांची में गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल, DC-SSP ने किया निरीक्षण

Saturday, Jan 24, 2026-01:58 PM (IST)

Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में आगामी 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों के क्रम में आज फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया। फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, राकेश रंजन की देखरेख में किया गया।

"समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय आवश्यक"
रिहर्सल के दौरान गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को रियल टाइम बेसिस पर दुहराया गया, ताकि समारोह के दौरान किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचा जा सके। उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड का निरीक्षण करते हुए मार्च पास्ट की सलामी ली गई। इस दौरान परेड में शामिल सभी टुकड़ियों को संबोधित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। फुल ड्रेस रिहर्सल के उपरांत समारोह में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग आयोजित की गई। ब्रीफिंग के दौरान जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अपर जिला दंडाधिकारी, रांची द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह के लिए जारी संयुक्त आदेश के संबंध में सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी गई। संयुक्त ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए उपायुक्त भजन्त्री द्वारा सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को समय पर अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित होकर सौंपे गए दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने का निर्देश दिया गया।

भजंत्री ने कहा कि समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय आवश्यक है। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने झांकियों के निर्धारित समय-सीमा में प्रदर्शन, मेडिकल व्यवस्था की सुद्दढ़ता तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश दिये। वरीय पुलिस अधीक्षक, रंजन ने समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बलों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश से पूर्व उचित फ्रिस्किंग सुनिश्चित की जाए तथा सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन हो। उप विकास आयुक्त, सौरभ कुमार भुवनिया द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर झांकियों के सुचारू एवं अनुशासित प्रदर्शन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static