धनबादः प्रापर्टी डीलर हत्याकांड में बड़ा खुलासा, छापेमारी के दौरान 7 आरोपी गिरफ्तार

Wednesday, Dec 01, 2021-04:18 PM (IST)

 

धनबादः झारखंड के धनबाद जिले में वासेपुर के प्रापर्टी डीलर नन्हे खां की 24 नवंबर को हुई हत्या के सिलसिले में बड़ा खुलासा करते हुए पुलिस ने मंगलवार को कई स्थानों पर छापेमारी कर सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

धनबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस 24 नवंबर से ही नन्हे खां की हत्या में शरीक अपराधियों की तलाश में थी और गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसने विभिन्न स्थानों से सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से छह कट्टे, हथगोले और लग्जरी कार भी बरामद की गयी है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर पूरे मामले की तह तक जाने का प्रयास किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मोहम्मद राशिद हसन, आजाद आलम उर्फ आजाद खान, डिक्की अंसारी, सद्दाम कुरैशी, शाहबाज आलम, अरशद खान एवं मोहम्मद अनवर उर्फ रहमत के रूप में की गयी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static