CM हेमंत से मिले ईस्टर्न कमांड के वरिष्ठ अधिकारी, डूरंड कप फुटबॉल प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए किया आमंत्रित

Saturday, May 24, 2025-11:06 AM (IST)

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मेजर जनरल अरुण राजेश मोगे (विशिष्ट सेवा मेडल) ईस्टर्न कमांड हेडक्वार्टर- सह- डूरंड कप फुटबॉल प्रतियोगिता कमिटी के वाइस चेयरमैन एवं मेजर जनरल परमवीर सिंह डागर ( विशिष्ट सेवा मेडल) जीओसी -23 इन्फैंट्री डिवीजन ने शिष्टाचार भेंट की।

इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री को जमशेदपुर में जुलाई माह में आयोजित होने वाले डूरंड कप फुटबॉल प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया। ज्ञातव्य है कि डूरंड फुटबॉल टूर्नामेंट, जिसे आमतौर पर डूरंड कप के नाम से जाना जाता है, भारत में एक वार्षिक घरेलू फुटबॉल प्रतियोगिता है जो पहली बार 1888 में शिमला में आयोजित की गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static