चाईबासा में सुरक्षा बलों ने बरामद किए जंगल में छिपाए गए हथियार और गोलाबारूद

Thursday, May 13, 2021-01:29 PM (IST)

 

चाईबासाः झारखंड के चाईबासा जिले के मनोहरपुर प्रखण्ड के जराईकेला थानांतर्गत तिरिलपोशी के जंगलों में बुधवार को तलाश अभियान के तहत सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा छिपा कर रखे गये भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि माओवादी तिरीलपोशी एवं बिटिकलसोए के जंगलों में भारी मात्रा में हथियार गोला बारूद जमा कर रहे हैं तथा वह सुरक्षा बलों के खिलाफ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूत्रों ने बताया कि उसी के मद्देनजर बुधवार को सघन तलाश अभियान चलाया गया जिसमें दीघा, कलियापोशी और जराईकेला के जंगलों की छानबीन की गई।

उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान में एक देसी राइफल, एक पिस्तौल, डेटोनेटर, हथगोला, 7.62 मिमि तथा नौ मिमि की 25 गोलियां, एके 47 की एक मैग्जीन, 303 की एक मैग्जीन, मोटरोला का एक वायरलेस सेट, एक कैमरा फ्लैश, आधे जले हुए तार तथा नक्सली हमले में उपयोग में आने वाली अन्य सामग्री बरामद की गयी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static