भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच Deoghar Airport में बढ़ाई गई सुरक्षा, विजिटर्स पास जारी करने पर भी लगी रोक
Saturday, May 10, 2025-04:29 PM (IST)

Jharkhand News: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए देवघर एयरपोर्ट में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। अगले आदेश तक देवघर एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग में विजिटर के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगी।
दरअसल, बीते शुक्रवार को देवघर एयरपोर्ट में आंतरिक सुरक्षा को लेकर बैठक हुई। बैठक में फैसला लिया गया कि अगले आदेश तक देवघर एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग में विजिटर के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगी। एयरपोर्ट टर्मिनल में यात्रियों और स्टाफ के अलावा किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जायेगा। एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा विजिटर्स पास जारी करना बंद कर दिया गया है।
टर्मिनल गेट पर प्रवेश के समय और विमान में बोर्डिंग से पहले जांच की प्रक्रिया शुरू की गयी है। वहीं, इंडिगो द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार, यात्रियों को विमान के डिपार्चर टाइम से 3 घंटे पहले टर्मिनल बिल्डिंग में एंट्री करना होगा।