Schools and Banks Closed: Jharkhand में 2 दिन बंद रहेंगे स्कूल और बैंक, छठ पूजा को लेकर किया गया फैसला

Monday, Oct 27, 2025-11:33 AM (IST)

Chhath Puja Bank Holiday 2025: छठ पूजा एक प्रमुख भारतीय त्योहार है जिसे खासतौर पर बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, नेपाल, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में मनाया जाता है। छठ पूजा की शुरुआत 25 अक्टूबर को नहाय-खाय के साथ हो गई थी और इसका समापन कल यानी मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025 को प्रातः कालीन अर्घ्य के साथ होगा। वहीं, इन दिनों बैंक और स्कूल बंद रहने वाले हैं।

बता दें कि आज यानी छठ पर्व के तीसरे दिन झारखंड में बैंक और स्कूल बंद रहेंगे। वहीं, कल यानी 28 अक्टूबर को भी झारखंड में बैंक और स्कूलों में छुट्टी रहेगी। हेमंत सरकार के इस फैसले का मकसद छात्रों और उनके परिवारों को बिना किसी व्यवधान के छठ उत्सव में शामिल होने का मौका देना है। वहीं, 29 और 30 अक्टूबर को बैंक की कोई छुट्टी नहीं है। हालांकि 31 अक्टूबर को अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर बैंकों की छुट्टी रहेगी।

मालूम हो कि झारखंड में छठ पूजा बहुत बड़े स्तर पर मनाया जाता है। इसलिए यहां छठ पर्व के दौरान स्कूल-कॉलेज बंद रखे गए हैं। 25 अक्तूबर को नहाय-खाय के साथ छठ पर्व की शुरुआत हुई थी। उस दिन चौथा शनिवार  भी था जिस वजह से बैंक और स्कूल बंद थे। 26 अक्टूबर को खरना पर रविवार था जिस वजह से बैंक और स्कूल बंद थे। वहीं, दिल्ली में आज यानी 27 अक्टूबर को छठ पूजा के मौके पर एक दिन के स्कूल की छुट्टी रखी गई है। बिहार में 29 अक्टूबर तक स्कूल-कॉलेज बंद रखे गए हैं। पश्चिम बंगाल सरकार ने 27 और 28 अक्टूबर को स्कूलों में छठ पूजा की छुट्टी का ऐलान किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static