झारखंड के 10 दिवसीय दौरे पर RSS प्रमुख मोहन भागवत, अखिल भारतीय स्तर की प्रांत प्रचारकों की बैठक में लेंगे हिस्सा

Thursday, Jul 11, 2024-11:16 AM (IST)

रांची : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सर संघचालक मोहन भागवत झारखंड में 10 दिन तक प्रवास करेंगे। सर संघचालक मोहन भागवत 12 से 14 जुलाई तक अखिल भारतीय स्तर की प्रांत प्रचारकों की बैठक में हिस्सा लेंगे। रांची के सरला बिरला विवि में प्रेसवार्ता कर लोगों को संबोधित कर रहे स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अंबेकर ने बुधवार को जानकारी दी।

अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
बता दें कि मोहन भागवत 12 से 14 जुलाई तक अखिल भारतीय स्तर की प्रांत प्रचारकों की बैठक में हिस्सा लेंगे। जानकारी के मुताबिक संघ 10 दिन तक झारखंड में अहम मुद्दों पर मंथन करेगा। इस दौरान संगठन के विस्तार और शताब्दी वर्ष समारोह पर चर्चा होगी, जो कि अगले साल यानी 2025 में विजयादशमी पर  मनाया जाना है। वहीं, कई अन्य मुद्दों पर चर्चा भी होगी। वार्षिक बैठक में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सभी सह सरकार्यवाह  कृष्ण गोपाल, सीआर. मुकुंद, अरुण कुमार, रामदत्त, आलोक कुमार, अतुल लिमये भी शामिल होंगे।

संघ की शाखाओं को 1 लाख तक पहुंचाने का लक्ष्य
आरएसएस अखिल भारतीय प्रचार के प्रमुख सुनील अंबेकर ने प्रेस वार्ता में कहा वर्तमान में संघ की 73,000 शाखाएं हैं और जिसे बढ़ाकर एक लाख तक ले जाने का लक्ष्य है। देशभर में 10-15 गांवों के समूह पर मंडल स्तरीय संगठन बनाए जाने की योजना है। इसके साथ ही  सुनील आंबेकर ने बताया कि सर संघचालक मोहन भागवत प्रचारकों की बैठक को संबोधित भी करेंगे, लेकिन वो भाषण संघ के प्रांत प्रचारकों के लिए ही होगा। साथ ही झारखंड में जो प्रासंगिक विषय हैं और जो प्रचारक चर्चा करेंगे, उस पर भी बात होगी। सुनील आंबेकर ने बताया कि बैठक के दौरान प्रांत प्रचारक मई-जून में हुए आरएसएस प्रशिक्षण शिविरों की भी समीक्षा करेंगे। पूरे देश में संघ की संगठन योजना के तहत 46 प्रांत हैं। जहां के प्रचारक पूर्णकालिक संघ कार्यकर्ता होते हैं और संगठनात्मक प्रांतों के प्रभारी होते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static