राज्यसभा चुनावः बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो को कोर्ट से मिली वोट देने की अनुमति

6/17/2020 4:19:23 PM

धनबाद: झारखंड में राज्यसभा चुनाव के लिए सियासी कवायद तेज हो गई है। इसके लिए सभी पार्टियों की तैयारियां भी जारी है जिसके चलते मंगलवार को झारखंड बीजेपी को कोर्ट से एक बड़ा झटका लगा था। बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो को अब चुनाव में वोट देने की अनुमति मिल गई है जो पहले नहीं मिली थी।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को विधायक ढुल्लु ने एसडीजेएम के अदालत में वोट को लेकर आवेदन दिया था। उनके इस आवेदन को अदालत ने पहले तो खारिज कर दिया था लेकिन अब कोर्ट ने महतो को पुलिस कस्टडी में वोट देने की अनुमति दी है। वहीं अब बीजेपी राहत महसूस कर रही है। इससे पहले विधायक ने राज्यसभा चुनाव के लिए अदालत से फॉर्मल बेल मांगी थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।

गौरतलब है कि झारखंड में राज्यसभा चुनाव 2 सीटों पर 19 जून को होने हैं। बीजेपी से दीपक प्रकाश और बाबूलाल मरांडी उम्मीद्वार के रूप में खड़े हैं। साथ ही झामुमो की तरफ से हेमंत सोरेन और उनके पिता शिबूसोरेन का नाम चर्चा में है और कांग्रेस से केवल शहजादा अनवर प्रत्याशी के तौर पर खड़े हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static