Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 2 भाइयों की मौत

Thursday, Nov 30, 2023-01:19 PM (IST)

पलामू: झारखंड के पलामू जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है, जिसमें 2 भाइयों की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस के मुताबिक जिले के धनगांव गांव के 2 भाई संजू गिरि (35) और अरविंद गिरि (40) मेदिनीनगर जिला मुख्यालय में एक अदालत जा रहे थे, तभी रजवाडीह गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा भाई दुर्घटनास्थल से करीब 1 किलोमीटर तक घिसटता हुआ चला गया।

उपमंडलीय पुलिस अधिकारी (मेदिनीनगर) सुरजीत कुमार ने कहा कि ट्रक की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static