गिरिडीह में सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आने से महिला सहित 2 लोगों की मौत

Wednesday, Mar 19, 2025-04:09 PM (IST)

गिरिडीह:झारखंड में गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार को सड़क दुर्घटना में 1 महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि हेसला गांव के समीप सड़क पार कर रहे असगर खान (50) की कार की चपेट में आने से मौत हो गयी। 

ट्रक चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूत्रों ने बताया कि घंघरी गांव के समीप ट्रक की चपेट में आने से सुबत देवी (80) की मौत हो गयी। वह पोखरिया गांव की रहने वाली थी। वह अपनी बेटी के घर बेको जा रही थी। घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक चालक को कुलगो टोल प्लाजा के समीप से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static