गिरिडीह में आगलगी की घटना से 2 दुकानों में लगी भयंकर आग, लाखों का नुकसान; दुकानदारों ने की ये मांग
Wednesday, Mar 12, 2025-03:58 PM (IST)

Giridih News: गिरिडीह के डुमरी वनांचल चौक स्थित फुटपाथ पर अवस्थित 2 दुकानों में बीती रात भयंकर आग लगने से दुकान में रखे सारा सामान जलकर राख हो गया है। हालांकि इस घटना में किसी की जान नहीं गई है।
घटना की सूचना पर डुमरी पुलिस द्वारा तुरंत फायर ब्रिगेड को गिरिडीह से बुलाया गया, लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने के पहले ही 2 दुकानों में पूरी तरह आग फैल चुकी थी और स्थानीय लोगों को आग को फैलने से बचाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय मुखिया खेमलाल महतो के अथक प्रयास से डुमरी चौक के कई दुकानों में आग लगने से बचाया गया। हालांकि तब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच चुकी थी।
इस घटना में सुधीर कुमार की खैनी दुकान जिसमें लाखों रुपए की खैनी सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। सुधीर कुमार के अनुसार, इस घटना में 2. 5 से 3 लाख रुपये की क्षति पहुंची है। वहीं शंभू कुमार के अनुसार इन्हें भी उतने का ही नुकसान हुआ है। शंभू कुमार के अनुसार उनका पूजा भंडार था। इस घटना में उनकी सारा दुकान जलकर राख हो गई है और उन्हें भी लगभग 2.5 लाख की क्षति पहुंची है। उधर, इस घटना के पीछे किसका हाथ है दोनों दुकानदारों द्वारा किसी पर शक संदेह नहीं किया गया। दोनों दुकानदारों ने मांग की है कि इस प्रकार की घटना क्षेत्र में न हो इसके लिए डुमरी अनुमंडल में एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी की आवश्यकता है।