Jharkhand Road Accident: खूंटी में दिल दहलाने वाला सड़क हादसा, मंजर देख कांपे लोग; 2 युवकों की मौत
Thursday, Mar 13, 2025-09:16 AM (IST)

Khunti-Chaibasa Road Accident: झारखंड के खूंटी-चाईबासा मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस भीषण सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरा इलाका दहशत में है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान मुरहू के कोनवा गांव निवासी विपिन बोदरा और सुजीत सोय मुरुम के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर कोनवा गांव जा रहे थे, इसी दौरान कार और बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और वही विपिन बोदरा का सिर धड़ से अलग हो गया। हादसा इतना भयावह था कि वहां मौजूद हर किसी का दिल दहल गया।
इधर, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।