पलामू में होली के दिन सड़क हादसा: तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकराई, 2 लोगों की मौत...1 घायल
Saturday, Mar 15, 2025-01:06 PM (IST)

Road Accident: झारखंड के पलामू में भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत
मामला जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के महावीर मोड़ के पास का है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 1 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में घायल को अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।