रिम्स में विवाद और मारपीट का गहरा नाता! जूनियर डॉक्टर और होमगार्ड के बीच जमकर मारपीट, दर्जनों घायल

Wednesday, Aug 28, 2024-03:14 PM (IST)

रांची:झारखंड का सबसे बड़ा अस्पताल रिम्स किसी न किसी कारण वश अक्सर सुर्खियों में छाया रहता है। दरअसल, बीते मंगलवार की देर रात रिम्स की सुरक्षा में लगाए गए होमगार्ड के साथ ही जुनियर डॉक्टरों की जबरदस्त झड़प हो गई है, जिसमें 1 दर्जन से ज्यादा जुनियर डॉक्टर और होमगार्ड के जवान घायल हो गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार रिम्स परिसर में स्थित स्टेडियम में होमगार्ड जवानों के लिए शस्त्रागार बनाया गया है। होमगार्ड जवानों का आरोप है कि स्टेडियम स्थित शस्त्रागार में उनकी बंदूके रखी हुई है। रात के करीब 11 बजे होमगार्ड के कुछ जवान अपनी बंदूक लेने जा रहे थे कि इस दौरान जूनियर डॉक्टरों ने उन्हें रोक दिया। रोकने के बाद बहस होने लगी और फिर मामला मारपीट पर पहुंच गया। बताया जा रहा है कि जूनियर डॉक्टरों ने होमगार्ड जवानों के साथ मारपीट की जिसके बाद जवाब में होमगार्ड जवानों ने भी डॉक्टरों पर हाथ उठाया। वहीं, जूनियर डॉक्टरों और होमगार्ड जवानों के बीच पूरी रात मारपीट होती रही।

मामले में होमगार्ड जवानों ने बताया कि बीते मंगलवार रात 9:30 बजे के करीब मेडिकल के एक छात्र व एक छात्रा स्टेडियम में घुसने की कोशिश कर रहे थे। सिक्योरिटी में तैनात होमगार्ड के जवानों ने उनसे आईडी कार्ड मांगा। जवानों ने बताया कि रिम्स अधीक्षक का स्पष्ट निर्देश है कि शाम 7:00 बजे के बाद किसी भी छात्र को स्टेडियम में प्रवेश नहीं करने देना है। यहीं से विवाद शुरू हुआ और बाद में जमकर मारपीट हुई। वहीं मामले में छात्रा का आरोप है कि महिला गार्ड ने आईडी कार्ड दिखाने के बावजूद स्टेडियम में जाने की अनुमति नहीं दी। उनके साथ गलत व्यवहार किया गया। इस घटना के बाद छात्रा ने अन्य छात्रों और जूनियर डॉक्टरों को इस बारे में जानकारी दी, जिसके बाद मामला और बिगड़ गया। छात्रों का कहना है कि सुरक्षा गार्डों का व्यवहार अक्सर अपमानजनक होता है और वे विद्यार्थियों के साथ उचित व्यवहार नहीं करते। वहीं, इस घटना की जांच की मांग को लेकर होमगार्ड के जवान धरना पर बैठ गए हैं।

रिम्स में हुए इस विवाद ने संस्थान प्रशासन को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है। प्रशासन का कहना है कि इस मामले की पूरी जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पुलिस भी इस मामले की तह तक जाने के लिए जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और जल्द ही इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static