मातम में बदली नए साल की खुशियां, पति-पत्नी के विवाद के कारण खत्म हुई 5 जिंदगियां

Wednesday, Jan 01, 2025-06:26 PM (IST)

हजारीबाग: नए साल के पहले दिन झारखंड के हजारीबाग जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है जिसमें 5 युवकों की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला जिले के चरही थाना क्षेत्र के सरबाहा गांव का है। बताया जा रहा है कि सुंदर करमाली नामक युवक और उसकी पत्नी रूपा देवी के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। इस दौरान गुस्से में आकर सुंदर ने कुएं में मोटरसाइकिल सहित कूदने की धमकी दी। कुछ देर बाद, उसने अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के साथ कुएं में छलांग लगा दी। यह देखकर उसकी पत्नी रूपा देवी चिल्लाने लगी। सुंदर को बचाने के लिए मोहल्ले के 2 भाई, विनय कुमार और पंकज करमाली, तुरंत कुएं में कूद गए। इसके बाद सूरज भुइयां और राहुल करमाली भी बचाव के लिए कुएं में उतर गए जिससे पांचों युवक पानी में डूब गए और सभी की मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी युवकों के शवों को कुएं से बाहर निकाला। मृतकों की पहचान सुंदर करमाली (27 वर्ष), विनय कुमार, पंकज करमाली, सूरज भुइयां (24 वर्ष) और राहुल करमाली (26 वर्ष) के रूप में हुई है। सभी युवक एक ही गांव के निवासी थे। वहीं, एक साथ 5 युवकों की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया है। परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। सभी की नए साल की खुशियां मातम में बदल गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static