भीषण ठंड में अलाव तापना बना जानलेवा, आग की चपेट में आने से मासूम बच्ची की मौत, परिजनों में पसरा मातम
Monday, Dec 23, 2024-02:25 PM (IST)
सिमडेगा: झारखंड के सिमडेगा जिले में अलाव तापने के दौरान आग की चपेट में आने से मासूम बच्ची की मौत हो गई। इस हादसे ने पूरे गांव को शोक में डाल दिया है और परिवार में मातम का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मरियमपुर का है। मृतक बच्ची की पहचान प्रिंसी टेटे के रूप में हुई है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, कड़ाके की ठंड से बचने के लिए कुछ लोग अलाव ताप रहे थे। बच्ची भी उनके साथ अलाव ताप रही थी। परंतु थोड़ी देर बाद सभी लोग चले गए लेकिन बच्ची वहां पर खेलने लगी। खेलते-खेलते बच्ची के कपड़े में आग लग गई। वह चिल्लाने लगी। जब तक आसपास के लोग दौड़े, तब तक बच्ची की हालत गंभीर हो चुकी थी। वहीं आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।
आपको बता दें इस समय भीषण ठंड पड़ रही है और ठंड के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो चला है। लगातार तापमान गिरने से लोग बुरी तरह से कांप रहे हैं और ठंड से बचने के लिए अब अलाव का सहारा ले रहे हैं लेकिन, यह अलाव अब लोगों की जान ले रहा है।