Giridih News... पुआल के कुंभा में लगी भीषण आग, सो रहे मां-बेटे की जिंदा जलने से मौत

Friday, Dec 20, 2024-04:34 PM (IST)

गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आग में मां और बेटे की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के जिलिमटांड़ गांव का है। बताया जा रहा है कि मां और बेटे दोनों खिलहान में पुआल के कुंभा में सो रहे थे। उन्होंने ठंड से बचने के लिए पास में लकड़ियों का अलाव जलाकर रखा हुआ था। इस दौरान रात में अलाव की आग पुआल में लग गई, जिससे कुंभा पूरी तरह जलकर खाक हो गया। जब तक दोनों की आंख खुली तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था जिससे दोनों बाहर नहीं निकल सके और मौके पर ही मां-बेटे की मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static