हजारीबाग के डिजनीलैंड मेले में लगी भयंकर आग, लाखों का सामान जलकर राख, सामने आई ये वजह

Thursday, Dec 12, 2024-11:28 AM (IST)

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग में उस वक्त हड़कंप मच गया जब डिजनीलैंड मेले में आग लग गई। लाखों का सामान आग की चपेट में आ गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला जिले के मटवारी गांधी मैदान का है। बताया जा रहा है कि यहां डिजनीलैंड मेला लगा हुआ था। मेले के खत्म होने के बाद यहां आग लग गई। आग की लपटों ने सारे टेंटे को अपनी चपेट में ले लिया जिससे 10 से 12 लाख का सामान जल गया। टेंट हाउस के बांस के डंडे, प्लास्टिक, कपड़ा, तिरपाल, चादर समेत अन्य सामान बर्बाद हो गया। घटना की सूचना पाकर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

कहा जा रहा है कि कुछ लोग टायर जलाकर आग ताप रहे थे। आग तापने के बाद उन्होंने टायरों को  फेंक दिया था जहां मेला लगा था। जिससे सामान में आग फैल गई और पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static