हेमंत सोरेन ने मुठभेड़ में जान गंवाने वाले अग्निवीर के भाई को सौंपा नियुक्ति पत्र, परिजनों को दिया 10 लाख रुपये का चेक

Friday, Nov 29, 2024-11:24 AM (IST)

रांची: झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में बीते गुरुवार को शपथ लेने के तुरंत बाद हेमंत सोरेन ने असम के सिलचर में 22 नवंबर को एक मुठभेड़ में जान गंवाने वाले अग्निवीर अर्जुन महतो के भाई को नियुक्ति पत्र सौंपा।

सोरेन ने इसके साथ ही अग्निवीर अर्जुन महतो के परिवार के लिए राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली अनुग्रह राशि के तहत महतो की मां हुलासी देवी को 10 लाख रुपये का चेक भी सौंपा। बोकारो जिले के चंदनकियारी निवासी अर्जुन महतो अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में सेवारत थे। सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार ने ड्यूटी या सैन्य अभियानों के दौरान जान गंवाने वाले झारखंड के अग्निवीर सैनिकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और एक सरकारी नौकरी देने का पहले ही फैसला किया था। सोरेन ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप हमने शहीद अग्निवीर अर्जुन महतो के परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की है। उनके भाई बलराम महतो को भी नियुक्ति पत्र सौंपा गया है, जिन्हें बोकारो कलेक्ट्रेट में चतुर्थ श्रेणी के पद पर नियुक्त किया गया है।''

हेमंत सोरेन ने आश्वासन दिया कि महतो के परिवार को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार ने पहले ही शहीद अग्निवीर के एक आश्रित को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और सरकारी नौकरी देने का नीतिगत निर्णय लिया था।'' पूर्ववर्ती राज्य मंत्रिमंडल ने 29 अगस्त को इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी और इस संबंध में नौ सितंबर को एक परिपत्र जारी किया गया था। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नेता सोरेन (49) का मुख्यमंत्री के रूप में यह चौथा कार्यकाल है। झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 81-सदस्यीय विधानसभा में 56 सीट हासिल की थी, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 24 सीट मिली थीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static