Jharkhand News... गिरिडीह में ई-रिक्शा पलटने से मासूम बच्ची की मौत, पिता घायल
Sunday, Dec 15, 2024-06:49 PM (IST)
गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह में एक सड़क हादसा हो गया है जिसमें एक मासूम की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के जमुआ रोड पर पचंबा थाना क्षेत्र के परसा टांड़ के पास का है। बताया जा रहा है कि बीते रविवार सुबह तिवारी डीह गांव के निवासी प्रभात दास अपने परिवार के साथ ई -रिक्शा में सवार होकर जमुआ जा रहे थे। इस दौरान परसा टांड़ के पास चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे ई -रिक्शा पलट गया और अपने पिता की गोद से 3 साल की मासूम बच्ची नीचे जमीन पर गिर पड़ी।
मौके पर ही मासूम की मौत हो गई। वहीं, पिता को मामूली चोटें आई हैं। उनका इलाज अस्पताल में जारी है। वहीं, मासूम की मौत के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।