धनबाद में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, खनन टास्क फोर्स पर जानलेवा हमला करने वाले 4 लोगों के खिलाफ की FIR दर्ज

Friday, Dec 20, 2024-10:55 AM (IST)

धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले में खनन टास्क फोर्स पर जानलेवा हमला करने वाले 4 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस सूत्रों ने बीते गुरुवार को बताया कि उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखते हुए जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा के निर्देश पर सुबह 10:00 बजे खान निरीक्षक विजय करमाली, सुमित प्रसाद एवं आवंटित पुलिस बल द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा था।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस क्रम में टीम ने बालाजी पेट्रोल पंप के पास बलियापुर रोड पर बिना परिवहन चालान के बालू लदे 2 ट्रैक्टर को पकड़ा। जब तक आगे की कार्रवाई की जाती इससे पहले अचानक 8-10 व्यक्तियों ने धारदार हथियार, लाठी, डंडा, बेलचा, पत्थर इत्यादि से खनन टास्क फोर्स पर जानलेवा हमला कर दिया और जबरन बिना परिवहन चालान के बालू लदे दोनों वाहनों को वहां से भगा दिया।स्थानीय पूछताछ के दौरान हमलावरों के नाम की जानकारी टीम को प्राप्त हुई। सूत्रों ने बताया कि इसके बाद सरायढेला थाना में कोल कुसमा निवासी राजेंद्र सिंह, निरसा के रहने वाले असीम मंडल उर्फ चीकू मंडल, राकेश मंडल उर्फ प्रकाश मंडल तथा गोविंदपुर के रहने वाले राहुल सिंह एवं अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध खनन टास्क फोर्स पर जानलेवा हमला करने के लिए नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई।

इससे पहले टीम ने सुबह लगभग 8:00 बजे डी.जी.एम.एस. के सामने हटिया मोड़ के पास चार टाटा 407 को बिना परिवहन चालान के बालू का परिवहन करते पकड़ा। टीम ने चारों वाहन को जब्त करके धनबाद थाना को सुपुर्द कर प्राथमिकी दर्ज करा दी गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static