संजय सेठ से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 लोगों को किया गिरफ्तार
Sunday, Dec 08, 2024-06:44 PM (IST)
रांची: केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री और सांसद संजय सेठ से 50 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में 2 लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं, इस मामले में पुलिस धमकी से जुड़े पहलू पर पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि प्रारंभिक जांच में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं। झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच जारी है और जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और हर बिंदु की जांच कर रही है।
गौरतलब हैं कि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ को धमकी देते हुए उनसे बतौर रंगदारी 50 लाख रुपये की मांग की गई थी। मामले में संजय सेठ ने बताया कि शुक्रवार शाम को मेरे मोबाइल फोन पर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का धमकी भरा मैसेज आया। सेठ ने आगे बताया कि उन्होंने शुक्रवार शाम को ही दिल्ली के डीसीपी को सूचना दे दी थी। डीसीपी ने उनसे मुलाकात की और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।