कांग्रेस कार्यकर्ता हत्याकांड का खुलासा, पुलिस ने 5 युवकों को किया गिरफ्तार
Saturday, Dec 21, 2024-03:06 PM (IST)
जमशेदपुर: झारखंड पुलिस ने बीते शुक्रवार को जमशेदपुर के कदमा शास्त्रीनगर में कांग्रेस कार्यकर्ता आलोक भगत हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। एसएसपी ने बताया कि वर्चस्व की लड़ाई में हत्या हुई है, इस मामले में 5 युवकों की गिरफ्तारी की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) किशोर कौशल ने बताया कि मृतक आलोक कुमार भगत उर्फ मुन्ना के भाई मनोज कुमार भगत द्वारा कदमा थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस उपाधीक्षक निरंजन कुमार तिवारी के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था। एसएसपी ने कहा कि जांच के दौरान एसआईटी की ओर से जुटाए गए वैज्ञानिक और तकनीकी सबूतों के आधार पर मुख्य आरोपी आकाश सिंह उर्फ छोटू बच्चा (23) सहित पांच लोगों को शुक्रवार को हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया।
एसएसपी ने बताया कि आकाश के साथ गिरफ्तार अन्य आरोपियों की पहचान विशाल कुमार उर्फ भीम बाबा, पंकज साव, शक्ति विगर और विकास सिंह के रूप में की गई है। भगत (28) घर लौट रहे थे, तभी मोटरसाइकिल सवार 2 हमलावरों ने उन पर गोलियां चलाई थीं। एसएसपी के मुताबिक, आरोपियों के पास से तीन आग्नेयास्त्र, एक कारतूस और दो खाली कारतूस बरामद किए गए है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपी, पीड़ित के ही इलाके के रहने वाले हैं।