CM हेमंत ने 2 समूहों के बीच हुई हिंसक झड़प की जांच के दिए आदेश, घायल SDPO के पिता से वीडियो कॉल पर की बात

Saturday, Jan 11, 2025-10:58 AM (IST)

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धनबाद में 2 समूहों के बीच हुई झड़प की जांच के आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने घायल पुलिस अधिकारी के पिता अशोक सिंह से भी वीडियो कॉल के जरिए बात की और उनके बेटे के इलाज के बारे में जानकारी ली।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एसडीपीओ के पिता को आश्वासन दिया कि सरकार उनके बेटे के इलाज के लिए पूरी सहायता प्रदान करेगी। सोरेन ने अधिकारी के पिता से कहा, ‘‘अगर जरूरत पड़ी तो सरकार उन्हें बेहतर इलाज के लिए हवाई मार्ग से लाने के लिए तैयार है।'' मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘बाघमारा में हुई झड़प की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।''

बता दें कि बीते गुरुवार को दो समूहों के बीच झड़प हो गई। झड़प में के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घायल हो गया और गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के पार्टी कार्यालय में आग लगा दी गई। पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में कारू यादव समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। यादव की गिरफ्तारी से नाराज उसके समर्थकों ने कथित तौर पर धनबाद के बाघमारा स्थित गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के कार्यालय में आग लगा दी थी। मधुबन थाना क्षेत्र के बाबूडीह इलाके में एक कोयला आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा बनाई जा रही चहारदीवारी को लेकर यह झड़प हुई। जैसे ही कंपनी ने दीवार का निर्माण शुरू किया कथित तौर पर भूमि खोने वालों ने विरोध करना शुरू कर दिया और कंपनी द्वारा अधिग्रहण की गई भूमि के बदले में मुआवजे और नौकरी की मांग करने लगे। एक अन्य समूह (जो कथित तौर पर एक राजनीतिक दल से संबद्ध है) ने आउटसोर्सिंग कंपनी के समर्थन में हस्तक्षेप किया जिसके बाद झड़प हो गई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static