खरसावां गोलीकांड के शहीदों को CM हेमंत ने दी श्रद्धांजलि, बोले- शहीद स्मारक संघर्ष और शहादत का प्रतीक
Thursday, Jan 02, 2025-10:16 AM (IST)
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने नव वर्ष के पहले दिन खरसावां गोलीकांड के अमर वीर शहीदों के सम्मान में खरसावां स्थित शहीद स्मारक में माल्यार्पण कर उन्हें अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान गांडेय विधायक कल्पना सोरेन और कई अन्य राजनेता भी मौजूद रहे।
इस दौरान सीएम सोरेन ने कहा कि हर वर्ष की भांति एक बार फिर यहां हम सभी एकत्र हुए हैं और आगे भी एकत्रित होते रहेंगे। यह दिन खरसावां गोलीकांड के अमर वीर शहीदों के प्रति सम्मान और आदर के साथ उनके दिखाए पथ पर आगे बढ़ने के संकल्प लेने का दिन है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खरसावां का शहीद स्मारक आदिवासी समुदाय के हक- अधिकार को लेकर किए गए संघर्ष और शहादत का प्रतीक है। हमारे आदिवासियों और मूलवासियों का जीवन हमेशा से संघर्षमय रहा है। इन्हीं के संघर्ष और शहादत की वजह से ही आज हमारी पहचान है। हमारे ये शहीद स्थल सदैव हमारे मार्गदर्शक रहेंगे।