जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुए हादसे पर CM हेमंत ने जताया शोक, कहा- 5 जवानों की शहादत की खबर से मन आहत

Wednesday, Dec 25, 2024-09:57 AM (IST)

रांची: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार शाम को हुए हादसे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि, ''जम्मू-कश्मीर के पूंछ में आर्मी वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 5 जवानों की शहादत की खबर से मन आहत है। मरांग बुरु दिवंगत जवानों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिजनों को दुःख की यह घड़ी सहन करने की शक्ति और साहस दे। दुर्घटना में घायल हुए जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।''

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। यहां पर सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर 350 फीट गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में 5 जवानों की मौत हो गई जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं। सेना का वाहन 11 MLI नीलम मुख्यालय से बलनोई घोरा पोस्ट की ओर जा रहा था। घोरा पोस्ट पर पहुंचते ही गाड़ी हादसे का शिकार हो गया। सूचना मिलते ही तुरन्त QRT टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static