वाजपेयी की आज 100वीं जयंती: CM हेमंत सोरेन ने भारत रत्न को किया याद

Wednesday, Dec 25, 2024-11:47 AM (IST)

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर उन्हें याद किया है। हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट शेयर कर कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर शत-शत नमन।

बता दें कि वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। आज वाजपेयी जी की 100वीं जयंती है। उनके पिता कृष्ण बिहारी वाजपेयी एक शिक्षक थे। आजीवन अविवाहित रहे वाजपेयी ने भारतीय राजनीति में अपनी अमिट छाप छोड़ी। वाजपेयी धीरे-धीरे डिमेंशिया से प्रभावित हुए और 2018 में उनका निधन हो गया। उनकी जयंती को मोदी सरकार ने "सुशासन दिवस" के रूप में मनाना शुरू किया और 2015 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया।

गौरतलब है कि वाजपेयी के भाषणों का जादू सभी पर चलता था। उनके पहले लोकसभा भाषण ने तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को इतना प्रभावित किया कि उन्होंने कहा, "यह युवक एक दिन देश का प्रधानमंत्री बनेगा।" 1977 में विदेश मंत्री रहते हुए वाजपेयी ने संयुक्त राष्ट्र में हिंदी में पहला भाषण दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static