झामुमो के केंद्रीय महासचिव विजय सिंह का निधन, CM हेमंत सोरेन ने जताया दुख

Monday, Dec 16, 2024-04:18 PM (IST)

रांची: सीएम हेमंत ने झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह वरिष्ठ अधिवक्ता विजय सिंह के निधन पर दुख जताया है। सीएम हेमंत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि आदरणीय बाबा के आंदोलन के साथी, वरिष्ठ अधिवक्ता, झामुमो परिवार के स्तंभ और मेरे अभिभावक स्वरूप आदरणीय विजय सिंह जी के निधन की खबर से अत्यंत मर्माहत हूं।

सीएम हेमंत ने आगे लिखा कि सौम्य और सरल स्वभाव के धनी आदरणीय विजय जी ने झामुमो परिवार और दुमका की जनता की सेवा के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया था। उनका चले जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। मरांग बुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुःख की यह घड़ी सहन करने की शक्ति दे। इस दुःख की घड़ी में पूरा झामुमो परिवार शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static