हमारी झारखंड सरकार की आवाज राज्य के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे: CM हेमंत सोरेन

Wednesday, Dec 25, 2024-01:59 PM (IST)

रांची: झारखंड मंत्रालय में राज्य कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वर्ष 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है और एक नया साल आने वाला है। सीएम ने कहा उम्मीद करते है कि 2025 राज्यवासियों के लिए मंगलमय हो। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य को बेहतर और दूरदर्शी दिशा की ओर आगे बढ़ाने के लिए हमलोग तैयार हैं। हमारी सरकार का लक्ष्य है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्य सरकार की मंशा है कि सरकार की आवाज इस राज्य के अंतिम पायदान में खड़ा व्यक्ति तक पहुंचे और इस राज्य के सर्वांगीण विकास का हम उनका हिस्सा बनाएं। जनकल्याण और विकास की जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं, वह इस राज्य के अंतिम पायदान के व्यक्ति तक पहुंचे। हमारा प्रयास होगा कि हम ऐसे लोगों को राज्य के सर्वांगीण विकास का हिस्सा बनाएं।

वहीं पेसा दिवस के अवसर पर राज्य में पेसा लागू करने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि हमारी सरकार इस राज्य की भावना के अनुरूप अपने कार्य करती है और इस पर पहले से ही चर्चाएं हो रही है और इस विषय पर निश्चित रूप से आप लोगों को अवगत कराया जाएगा। 28 दिसंबर को मैया सम्मान योजना को लेकर के एक वृद्ध कार्यक्रम आयोजित होने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि उस दिन देखते हैं ना। उल्लेखनीय है कि देश के अनुसूचित क्षेत्रों में एकमात्र झारखंड ऐसा राज्य है, जहां पेसा (पंचायत एक्सटेंशन टू शेड्यूल एरिया एक्ट) कानून लागू नहीं हुआ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static