''ऑपरेशन मुस्कान'' के तहत Ranchi पुलिस ने 50 गुम मोबाइल लौटाए, लोगों में बढ़ा भरोसा
Monday, Dec 22, 2025-12:55 PM (IST)
रांची: झारखंड के रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के पुलिस द्वारा चलाए जा रहे 'ऑपरेशन मुस्कान' के तहत विभिन्न इलाकों से गुम हुए करीब 50 मोबाइल फोन को बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिया। बीते रविवार को जगन्नाथपुर थाना परिसर में एक विशेष मोबाइल वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जहां बरामद मोबाइल फोन उनके असली धारकों को सौंपे गए।
इस अवसर पर रांची सिटी एसपी पारस राणा, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह समेत कई वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर सिटी एसपी पारस राणा ने बताया कि गुम हुए मोबाइल फोन को तकनीकी विश्लेषण और सर्विलांस सिस्टम के माध्यम से ट्रेस किया गया। मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन कर जिले के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी की और सफलता के साथ मोबाइल फोन बरामद किए। राणा ने कहा कि ऑपरेशन मुस्कान का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों की खोई हुई संपत्ति वापस दिलाना और पुलिस के प्रति विश्वास को और मजबूत करना है। सभी मोबाइल फोन आवश्यक दस्तावेजों की जांच और सत्यापन के बाद ही वास्तविक मालिकों को लौटाए गए, ताकि किसी प्रकार की त्रुटि न हो।
राणा ने यह भी जानकारी दी कि अभी कुछ और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी जांच प्रक्रिया जारी है। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें भी जल्द ही उनके मालिकों को सौंप दिया जाएगा। मोबाइल वापस मिलने से नागरिकों के चेहरे पर खुशी साफ नजर आई। लोगों ने रांची पुलिस की इस पहल की जमकर सराहना की और कहा कि आमतौर पर गुम मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ दी जाती है, लेकिन पुलिस की इस सक्रियता ने उनकी उम्मीदें फिर जगा दी हैं। पुलिस का कहना है कि भविष्य में भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे, ताकि आम लोगों की समस्याओं का समाधान समय पर किया जा सके और कानून-व्यवस्था के प्रति जनता का विश्वास और अधिक मजबूत हो।

