सूर्य मंदिर में जोर-शोर से चल रही छठ पूजा की तैयारियां, सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा पालन

11/19/2020 1:20:35 PM

 

रांचीः झारखंड के बुंडू स्थित सूर्य मंदिर के निकट विशाल तालाब में छठ पूजा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इस तालाब में छठ पूजा करने का काफी महत्व है।

जानकारी के अनसार, तालाब के निकट ही संस्कृति विहार द्वारा निर्मित भव्य सूर्य मंदिर है, जहां छठ व्रती माथा टेकते हैं। संस्कृति विहार के कार्यक्रम संयोजक के अनुसार, मंदिर में सूर्य देवता के दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ती है लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस बार सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। अर्ध्य देने के लिए भी सोशल डिस्टेंसिंग पालन किया जाएगा।

जिला प्रशासन से छठ के दौरान सहयोग करने का आग्रह किया गया है। दूरदराज के गांवों तथा निकटतम शहरों से आने वाले छठ व्रतियों के ठहरने के लिए संस्कृति विहार द्वारा व्यवस्था की जा रही है। वहीं, संस्था के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद अजय मारु ने आज छठ व्रतियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हर हालात में करने का आग्रह किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static