नक्सल प्रभावित इलाकों के मतदान केंद्रों पर हेलीकॉप्टर से भेजे गए मतदान कर्मी, कल होगी 43 सीटों के लिए पहले चरण की वोटिंग
Tuesday, Nov 12, 2024-09:57 AM (IST)
रांची: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों को सोमवार को हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया। चुनाव आयोग ने सुरक्षा और सुगमता के लिहाज से मतदान कर्मियों को 2 दिन पहले ही उनके मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया है। यह कदम नक्सल प्रभावित और दुर्गम क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
इस संदर्भ में प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती की है और हेलीकॉप्टर द्वारा मतदान कर्मियों को सुरक्षित रूप से भेजने की व्यवस्था की है। प्रशासन का उद्देश्य है कि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक और सुचारू रूप से संपन्न हो। मतदान कर्मियों को उनके बूथ के लिए रवाना करने से पहले उन्हें ईवीएम, वीवीपैट और अन्य जरूरी चुनाव सामग्री दी गई। यह सुनिश्चित किया गया कि वे मतदान केंद्रों पर समय पर पहुंच जाएं और चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार की रुकावट न आए। बता दें कि झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम, लातेहार, लोहरदगा, गुमला और गढ़वा के नक्सल प्रभावित और दुर्गम क्षेत्रों में 225 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन इलाकों में ही कर्मियों को रवाना किया गया है।
गौरतलब हो कि पहले चरण की 43 सीट पर कुल 683 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 609 पुरुष, 73 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर शामिल हैं। पहले चरण में जिन 43 सीट पर मतदान होना है उनमें से 20 सीट अनुसूचित जनजाति और छह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। पहले चरण के मतदान के लिए कुल 15,344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 12,716 बूथ ग्रामीण इलाकों में और 2,628 बूथ शहरी इलाकों में स्थित हैं।