पलामू में पुलिस ने बरामद की 10 हजार लीटर स्प्रिट, 4 आरोपी गिरफ्तार

5/16/2021 8:21:35 PM

 

डालटनगंजः झारखंड में पलामू जिले के मेदनीगनर शहर थाना क्षेत्र से पुलिस ने शनिवार को 10 हजार लीटर स्प्रिट के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। मेदिनीनगर के अपर पुलिस अधीक्षक के.विजय शंकर ने बताया कि सूचना मिली थी कि बिहार से कुछ लोग मेदनीनगर में शराब बनाने के लिए स्प्रिट खरीदने आए हुए हैं। इसी आधार पर सिंगरा के बुद्धा आईटीआई में छापामारी की गयी।

इस दौरान आईटीआई परिसर से 10 हजार लीटर से अधिक स्प्रिट बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। तस्करों के पास से नौ लाख 30 हजार रूपया, दो मोबाइल फोन और एक फॉर्च्यूनर गाड़ी बरामद की गई है।

के.विजय शंकर ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में बिहार के गया जिले के मानपुर निवासी रवि रंजन सिंह, मुजफ्फरपुर के काजी मुजफ्फरपुर निवासी सौरव विजय और अजय कुमार जबकि भागलपुर निवासी सुमित कुमार शामिल है। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static