पलामू में पुलिस को मिली सफलता, 149 मवेशियों के साथ 6 पशु तस्कर गिरफ्तार

Tuesday, Sep 10, 2024-11:29 AM (IST)

पलामू: झारखंड में पशुओं की तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 149 मवेशियों के साथ  6 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है।

सर्च अभियान में शामिल पुलिसकर्मियों को रौंदने का किया प्रयास
एसडीपीओ राकेश सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नावा बाजार थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि मवेशियों की एक खेप पलामू के रास्ते बिहार जाने वाली है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने नावा बाजार थाना क्षेत्र में छापेमारी शुरू कर दी। एसडीपीओ राकेश सिंह ने बताया कि चैकिंग अभियान के दौरान जब कंटेनर और ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया तो पशु तस्करों ने सर्च अभियान में शामिल पुलिसकर्मियों को रौंदने का प्रयास किया। बाद में पुलिस ने सभी वाहनों को किसी तरह रोका और तलाशी ली तो उसके अंदर 149 मवेशियों को जब्त किया गया है। वहीं पकड़े गये आरोपियों के पास से 5 मोबाइल भी बरामद किए गए। मवेशियों से भरा कंटेनर लोहरदगा से डालटनगंज के रास्ते औरंगाबाद के बारुण जा रहा था।

वहीं एसडीपीओ राकेश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आरोपियों में वसीम अंसारी, शमीम, सुद्दीन अंसारी, विलाल साह,सुमान, वजीर के रूप में हुई है। गिरफ्तार तस्कर झारखंड बिहार और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस को गिरोह से जुड़े हुए कई नाम मिले हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस के सर्च अभियान में थाना प्रभारी चिंटू कुमार एएसआई विपिन कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static