Dhanbad में Police Encounter, कुख्यात अपराधी भानु मांझी मुठभेड़ में घायल; पैर में लगी गोली
Tuesday, Oct 14, 2025-02:22 PM (IST)

Dhanbad Police Encounter: झारखंड के धनबाद जिले के तेतुलमारी थाना क्षेत्र के तिलाटांड़ पहाड़ी के पास मंगलवार की अहले सुबह पुलिस और प्रिंस खान गिरोह के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस के जवाबी कारर्वाई में अपराधी भानु मांझी को गोली लगी और वह घायल हो गया।
भानु मांझी पर 13 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि भानु मांझी पर 13 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भानु मांझी और उसके साथी तिलाटांड़ पहाड़ी के पास मौजूद हैं और किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधि की तैयारी कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर तेतुलमारी थाना की पुलिस ने इलाके में सघन जांच अभियान शुरू किया। पुलिस की जांच के दौरान अपराधियों ने पुलिस वाहन पर गोलीबारी कर दी। पुलिस ने भी तुरंत जवाबी कारर्वाई की। इसके दौरान भानु मांझी के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया।
घायल भानु मांझी को तुरंत ही नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। जबकि उसके अन्य साथी मौके से भागने में सफल रहे। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, एक पिस्टल और कई खोखे बरामद किए हैं। इस घटना की सूचना पाते ही धनबाद एसएसपी, ग्रामीण एसपी और आसपास के कई थानों की पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। सुरक्षा के मद्देनजर शक्ति चौक और धावाचीता इलाके में बैरिकेडिंग कर आम लोगों की आवाजाही रोक दी गई है।